scriptFarmer Protest : नरेंद्र सिंह तोमर बोले – केंद्र बातचीत के लिए तैयार, किसान संघों के प्रस्ताव का इंतजार | Farmer Protest : Narendra Singh Tomar said - Center ready for talks, we await his proposal | Patrika News

Farmer Protest : नरेंद्र सिंह तोमर बोले – केंद्र बातचीत के लिए तैयार, किसान संघों के प्रस्ताव का इंतजार

locationनई दिल्लीPublished: Dec 11, 2020 02:44:56 pm

Submitted by:

Dhirendra

केंद्र किसान संघों से बातचीत के लिए तैयार।
अभी तक केंद्र को प्रस्ताव का जवाब नहीं मिला।

narendra singh tomar

केंद्र किसान संघों से बातचीत के लिए तैयार।

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर ( Delhi Border ) पर किसानों के आंदोलन का आज 16वां दिन हैं। किसान अपने स्टैंड पर पहले की तरह कायम हैं। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ( Narendra Singh Tomar ) ने कहा कि केंद्र सरकार को अभी तक किसान संगठनों के नेताओं की ओर से बातचीत का प्रस्ताव नहीं मिला है। हम उनकी ओर से प्रस्ताव का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही हमें उनकी ओर से प्रस्ताव प्राप्त होगा, हम यथाशीघ्र बातचीत करने का प्रयास करेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1337316106512449536?ref_src=twsrc%5Etfw
हमारा प्रस्ताव उनके पास है

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा प्रस्ताव उनके पास है। उन्होंने केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा की है। लेकिन हमें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। हमें मीडिया के माध्यम से पता चला है कि उन्होंने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। गुरुवार को भी मैंने कहा था कि अगर वे चाहते हैं तो हम बताचीत के लिए तैयार हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो