Farmer Protest : एनएच-24 पर ट्रैफिक बहाल, दिल्ली एनसीआर के लोगों को मिली बड़ी राहत
- कमजोर पड़ा किसान आंदोलन।
- दो संगठनों ने किया आंदोलन खत्म करने का ऐलान।

नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसक घटना के बाद से किसान आंदोलन कमजोर पड़ता जा रहा है। बुधवार को नोएडा-चिल्ला बॉर्डर खोलने के बाद गुरुवार को गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 24 को भी पूरी तरह से खोल दिया गया है। नेशनल हाइवे 24 को खोलने से दिल्ली-गाजियाबाद-नोएडा के लोगों को बड़ी राहत मिली है। इससे पहले बुधवार को दो किसान संगठनों ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया था।
दिल्ली से गाज़ियाबाद को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-24 को खोल दिया गया है। pic.twitter.com/gCLxKfK4fj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
दर्शन सिंह को नोटिस जारी
दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के मामले में अबतक 37 किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने किसान नेता दर्शन सिंह को नोटिस भेजकर तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
पुलिस ने बढ़ाई पहरेदारी
इसके अलावा पंजाबी एक्टर दीप सिंधू और लक्खा सिधाना का नाम भी एफआईआर में जोड़ा गया है। दीप सिंधू ने ही लाल किले पर खालसा पंत का झंडा फहराया था। बताया जा रहा है कि गाजीपुर बॉर्डर पर कल रात से बिजली नहीं है जिसके बाद वहां पुलिस की पहरेदारी बढ़ गई है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi