बजट से 5 दिन पहले संसद के मुहाने पर पहुंचे किसान, पुलिस किसानों के बीच चल रहा संघर्ष
गाजीपुर बॉर्डर से किसान सराय काले खां से होते हुए आईटीओ और दिल्ली पुसिल हेडक्वार्टर की ओर पहुंच गए हैं।

नई दिल्ली। जैसा कि किसानों की ओर से पहले कहा गया था कि वो एक फरवरी को बजट के दिन संसद का घेराव करेंगे। उसकी तैयारी किसानों से आज से ही शुरू कर दी है। किसान बजट से करीब 5 दिन पहले संसद भवन के मुहाने पर पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार गाजीपुर बॉर्डर से किसान सराय काले खां से होते हुए आईटीओ और दिल्ली पुसिल हेडक्वार्टर की ओर पहुंच गए हैं। इस दौरान किसानों के साथ पुलिस की झड़प की खबरें सामने आ रही हैं।
Police use tear gas shells to disperse the protesting farmers at ITO in central Delhi. #FarmersLaws pic.twitter.com/FiF68Q0cVM
— ANI (@ANI) January 26, 2021
आईटीओ और दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर से संसद भवन की दूरी 2 से 2.5 किलोमीटर ही है। किसानों की ओर से साफ कर दिया है कि वो यहां से वापस नहीं लौटेंगे। फिर चाहे उन पर आंसू गैस तो क्या गोली ही क्यों ना चला दी जाए। वहीं कुछ किसान संगठनों की ओर से लाल किले की ओर से कूच कर दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच कई जगहों पर झड़प की खबरें सामने आ रही थी। जिसके बदले पुलिस की ओर से आंसू गैस भी छोड़े थे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi