scriptबजट से 5 दिन पहले संसद के मुहाने पर पहुंचे किसान, पुलिस किसानों के बीच चल रहा संघर्ष | Farmers arrive near Parliamen 5 days before budget, police lathicharge | Patrika News

बजट से 5 दिन पहले संसद के मुहाने पर पहुंचे किसान, पुलिस किसानों के बीच चल रहा संघर्ष

Published: Jan 26, 2021 02:05:08 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

गाजीपुर बॉर्डर से किसान सराय काले खां से होते हुए आईटीओ और दिल्ली पुसिल हेडक्वार्टर की ओर पहुंच गए हैं।

Farmers arrive near Parliamen 5 days before budget, police lathicharge

Farmers arrive near Parliamen 5 days before budget, police lathicharge

नई दिल्ली। जैसा कि किसानों की ओर से पहले कहा गया था कि वो एक फरवरी को बजट के दिन संसद का घेराव करेंगे। उसकी तैयारी किसानों से आज से ही शुरू कर दी है। किसान बजट से करीब 5 दिन पहले संसद भवन के मुहाने पर पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार गाजीपुर बॉर्डर से किसान सराय काले खां से होते हुए आईटीओ और दिल्ली पुसिल हेडक्वार्टर की ओर पहुंच गए हैं। इस दौरान किसानों के साथ पुलिस की झड़प की खबरें सामने आ रही हैं।

https://twitter.com/hashtag/FarmersLaws?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आईटीओ और दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर से संसद भवन की दूरी 2 से 2.5 किलोमीटर ही है। किसानों की ओर से साफ कर दिया है कि वो यहां से वापस नहीं लौटेंगे। फिर चाहे उन पर आंसू गैस तो क्या गोली ही क्यों ना चला दी जाए। वहीं कुछ किसान संगठनों की ओर से लाल किले की ओर से कूच कर दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच कई जगहों पर झड़प की खबरें सामने आ रही थी। जिसके बदले पुलिस की ओर से आंसू गैस भी छोड़े थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो