
Farmers Republic Day tractor rally from Tikri border enters Delhi
नई दिल्ली। टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोडऩे के बाद किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली में प्रवेश कर गई है। इससे पहले सिघु बॉर्डर पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। टिकरी बॉर्डर की रैली डीटीयू-शाहबाद-एसबी डेयरी-दरवाला- बवाना टी-पॉइंट- कंझावला चौक-खरखौदा टोल प्लाजा की ओर बढ़ेगी। इससे पहले किसानों की ओर से दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ी और झड़पों की भी सूचना मिली। उसके बाद भी दिल्ली पुलिस किसानों को दिल्ली में एंट्री करने से नहीं रोक सकी।
आपको बता दें कि किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत गणतंत्र दिवस के आधिकारिक परेड खत्म होने के बाद मिली थी। लेकिन पहले सिंघु बॉर्डर उसके बाद टिकरी बॉर्डर से किसान संगठन दिल्ली में प्रवेश कर चुके हैं। वैसे अभी रूट डिसाइड हुए हैं, लेकिन किसान दिल्ली के अंदर तक आ सकते हैं। किसान संगठनों की ओर से दावा किया गया है कि वो सेंट्रल दिल्ली की ओर अपने मार्च को नहीं लेकर आएंगे।
Updated on:
26 Jan 2021 09:59 am
Published on:
26 Jan 2021 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
