टिकरी बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली में दाखिल, देखती रही पुलिस
टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोडऩे के बाद किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली में प्रवेश कर गई है।

नई दिल्ली। टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोडऩे के बाद किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली में प्रवेश कर गई है। इससे पहले सिघु बॉर्डर पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। टिकरी बॉर्डर की रैली डीटीयू-शाहबाद-एसबी डेयरी-दरवाला- बवाना टी-पॉइंट- कंझावला चौक-खरखौदा टोल प्लाजा की ओर बढ़ेगी। इससे पहले किसानों की ओर से दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ी और झड़पों की भी सूचना मिली। उसके बाद भी दिल्ली पुलिस किसानों को दिल्ली में एंट्री करने से नहीं रोक सकी।
Tractor rally from Singhu border reaches #Delhi's Sanjay Gandhi Transport Nagar
— ANI (@ANI) January 26, 2021
The rally will proceed towards DTU-Shahbad-SB Dairy-Darwala- Bawana T-point- Kanjawala Chowk-Kharkhoda toll plaza pic.twitter.com/zt73byudV4
आपको बता दें कि किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत गणतंत्र दिवस के आधिकारिक परेड खत्म होने के बाद मिली थी। लेकिन पहले सिंघु बॉर्डर उसके बाद टिकरी बॉर्डर से किसान संगठन दिल्ली में प्रवेश कर चुके हैं। वैसे अभी रूट डिसाइड हुए हैं, लेकिन किसान दिल्ली के अंदर तक आ सकते हैं। किसान संगठनों की ओर से दावा किया गया है कि वो सेंट्रल दिल्ली की ओर अपने मार्च को नहीं लेकर आएंगे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi