scriptमास्क नहीं पहना तो सरकार वसूलेगी 2000 रुपये जुर्माना | Fine of Rs 2000 for not wearing mask at public place | Patrika News

मास्क नहीं पहना तो सरकार वसूलेगी 2000 रुपये जुर्माना

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2020 04:13:10 pm

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार का बड़ा फैसला ।मास्क न पहनने पर 500 की जगह लगेगा 2000 रुपये जुर्माना । बड़े पैमाने पर मास्क वितरण करेगी सरकार ।

मास्क नहीं पहना तो सरकार वसूलेगी 2000 रुपये जुर्माना

मास्क नहीं पहना तो सरकार वसूलेगी 2000 रुपये जुर्माना

नई दिल्ली । देश में एक बार कोरोना वायरस के मामलें बढ़ने लगे हैं। कोरोना से बचना है तो मास्क लगाना जरूरी होगा। बिना मास्क के घूमना काफी महंगा पड़ सकता है। दिल्ली सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर जुर्माने की राशि 4 गुना बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया है। अभी तक मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2000 रुपये करने का सख्त निर्णय लिया है। यह निर्णय गुरुवार यानि आज से ही लागू कर दिया गया है।

मास्क वितरण भी करेगी सरकार-
बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ यह जुर्माना किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने दिल्ली के विभिन्न संगठनों से जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क बांटने की गुजारिश भी की है। दिल्ली सरकार के मुताबिक इस कार्रवाई का मकसद केवल जुर्माना लगाना नहीं है, बल्कि सरकार दिल्ली में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक बनाना चाहती है। इसलिए एक ओर जहां मास्क न लगाने पर अब 2000 रुपये का जुर्माना किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में बड़े पैमाने पर मास्क वितरण भी किया जाएगा।

सीएम ने बताया क्यों लगाया इतना जुर्माना –
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “गुरुवार को मैंने कोरोना की स्थिति पर उपराज्यपाल से मुलाकात की है और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। हम दोनों ने माना कि दिल्ली के अंदर जहां-जहां लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, वहां थोड़ा सख्ती करने की जरूरत है। जब बार -बार कहने से बात नहीं बन रही तो जुर्माना लगाना पड़ता है। इसलिए मास्क न पहनने पर अब 2000 रुपये का चालान किया जा रहा है। अब दिल्ली में जो भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमेगा, 2000 रुपये का चालान किया जाएगा।”

सीएम ने की अपील –
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मेरी सब से अपील है। इस समय में दिल्ली के सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं। जितनी भी सामाजिक संस्थाएं हैं, जितनी भी धार्मिक संस्थाएं हैं, जितने भी राजनीतिक दल हैं, सभी से मैं अपील करना चाहता हूं कि अपने कार्यकर्ताओं की मदद से दिल्ली में मास्क का वितरण करें। आज मैंने सभी राजनीतिक दलों से कहा कि अपने कार्यकर्ताओं को सड़क पर मास्क लेकर भेजिए। कोई भी यदि सड़क पर मिले जिसने मास्क नहीं पहना है, उसे मास्क बांटिए। अगर आपने मास्क पहन लिया तो आपको कोरोना होने के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं। इसलिए मेरी सभी संस्थाओं से, दिल्ली के सभी लोगों से अपील है कि मास्क पहनें। दूसरी ओर सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठन के लोगों को मास्क उपलब्ध कराएं, ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके। यदि आप एक भी व्यक्ति को मास्क पहनाते हैं या देते हैं, तो मानिए कि आप ने एक व्यक्ति को कोरोना होने से बचा लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो