विविध भारत

कांडला केमिकल स्टोरेज टर्मिनल में आग से 5 की मौत का अंदेशा

टर्मिनल में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था मेथनाल से भरे टैंक ने पकड़ी आग 2002 में भी हुई थी ऐसी दुर्घटना

less than 1 minute read

गुजरात के कांडला में एक केमिकल स्टोरेज टर्मिनल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार लोग लापता है। चारो की मौत की आशंका जताई जा रही है। यह घटना सोमवार को दोपहर में हुई, जब मजदूरों का एक समूह स्टोरेज टैंक के वेल्डिंग कार्य में लगा था। टैंक में 2,000 मीट्रिक टन मेथनाल भरा था, जिसने आग पकड़ ली।

आस-पास के टैंकों की कूलिंग की गई

आईएमसी टर्मिनल के अधिकारियों के अनुसार- "वर्तमान में डीपीटी फायर ब्रिगेड सेक्शन, आईएमसी टीम और दूसरे एसोसिएटेड टर्मिनलों की ओर से आग बुझाने का काम किया गया। "अधिकारियों ने यह भी कहा कि आग नहीं फैले यह सुनिश्चित करने के लिए आसपास के टैकों की कूलिंग भी की जा रही है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

बता दें, साल 2002 में इसी तरह की दुर्घटना केसर टर्मिनल में हुई थी और इसे नियंत्रित करने में तीन दिन लग गए थे और उस समय पूरा कांडला परिसर खाली कराया गया था।

Updated on:
31 Dec 2019 11:13 am
Published on:
31 Dec 2019 08:56 am
Also Read
View All

अगली खबर