
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भीषण आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग आग में झुलस गए हैं। दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में झुलसे लोगों को भर्ती कराया गया है। अभी तक 50 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के समय एक दमकल कर्मी भी झुलस गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना स्थल पर सुबह से नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी घटनास्थल पर पहुंचकर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इस अग्निकांड की मजिस्ट्रियल जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान
वहीं मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। वहीं सभी घायल लोगों को मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है। इधर भाजपा ने भी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई लगती है। घटना स्थल पर प्लास्टिक होने की चलते धुआं फैल गया। जिसकी वजह से दम घुटने से कई लोगों की मौत हो गई।
पीएम मोदी ने आर्थिक मदद देने की घोषणा की
आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।घटना पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी, सीएम केजरीवाल, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दुख जताया है। इधर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित तीन मंजिला फैक्ट्री में रविवार तड़के 5 बजे आग लगी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिग्रेड अधिकारी के मुताबिक ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।
50 लोगों को बाहर निकाला गया
अनाज मंडी में तीन मंजिला बिल्डिंग में बेकरी में आग लग गई। जिसके बाद आनन फानन में आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद है।
आग पर काबू पाने की कोशिश
दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके में अनाज मंडी में स्थित पैकेजिंग और बैग फैक्ट्री में आग लगी । आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन आशंका जताई जा रही है शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतें आ रही है। दमकल कर्मियों की मानें तो संकरी गली होने के चलते आग बुझाने में परेशानी हो रही है। अब भी इसमें कई लोग फंसे हुए हैं।
फिर आग को नियंत्रण में करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही फंसे लोगों को बाहर निकाले जा रहे हैं। मौके पर जिला प्रशासन समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं।
वहीं घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई। दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों में मृतकों के परिजन पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: CJI बोले, न्याय के नाम पर बदले की कार्रवाई ठीक नहीं
Updated on:
09 Dec 2019 08:09 am
Published on:
08 Dec 2019 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
