25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

धू-धूकर जलने लगा AIIMS का इमरजेंसी वार्ड, देखे वीडियो

शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल में आग लगी है। आग लगने से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Google source verification

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के टीचिंग ब्लॉक में भीषण आग लग गई। टीचिंग ब्लॉक की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लग गई। आग लगते ही अस्पताल में अफरा तफरी फैल गई। अस्पताल में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। लैब में केमिकल होने की वजह से आग धीरे-धीरे फैलने लगी। आग फैलते-फैलते तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां लगी हुई थी। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

किसी के हताहत की खबर नहीं

शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। आग लगने से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अस्पताल प्रबंधन ने इमरजेंसी वॉर्ड को खाली करा लिया है। ऑपरेशन थिएटर में मौजूद मरीजों को वहां से दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया गया है। साथ ही आसपास के दो से तीन इमारतों को भी खाली कर लिया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।