नई दिल्ली। गुजरात के वडोदरा में बारिश तबाही मचा रही है। वडोदरा शहर में हुई भीषण बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। स्थिति इतनी भयानक कि पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ सेना की कई टुकड़ियां भी तैनात करनी पड़ी हैं। राहत कार्य में जुटी एजेंसियों ने करीब 5000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।