scriptदिल्ली के आसमान में फिर छाई धुंध, प्रदूषण से हालात खराब होने के संकेत | Fog in Delhi's sky again, signs of deteriorating situation due to pollution | Patrika News

दिल्ली के आसमान में फिर छाई धुंध, प्रदूषण से हालात खराब होने के संकेत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 18, 2020 09:37:04 am

Submitted by:

Dhirendra

दीपावली के दो दिन बाद आसमान में फिर छाई धुंध।
मंगलवार शाम से ही बदलने लगा था मौसम का मिजाज।

delhi pollution

दीपावली के दो दिन बाद आसमान में फिर छाई धुंध।

नई दिल्ली। दीपावली के दो दिन बाद दिल्ली के आसमान में प्रदूषण से हालात फिर खराब होने के संकेत मिलने लगे हैं। बुधवार की सुबह दिल्ली और आसपास के इलाके में धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम रही। खासकर दिल्ली कैंट, डीएनडी फ्लाई ओवर और अक्षरधाम इलाके में सुबह के समय लोग पास की चीजों को भी मुश्किल से ही देख पा रहे थे।
https://twitter.com/ANI/status/1328898195116544000?ref_src=twsrc%5Etfw
टीबी और दिल की मरीजों के लिए खतरनाक

बुधवार को लोगों को आखों में जलन महसूस हुई और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे साफ है कि दिल्ली एनसीआर के लोगों को धुंध से निजात दिलाने के लिए स्थायी और प्रभावी समाघान की जरूरत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को प्रदूषण का स्थायी समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे।
अब तो दिल्ली के आसमान में खतरनाक स्मॉग की वजह से मौसम के जानकार भी चिंतित हैं। जानकारों का कहना है कि टीबी, दिल व अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए यह परेशानी का सबब साबित हो सकता है। बता दें कि मंगलवार शाम से ही दिल्ली का मौसम बदलने लगा था जो सुबह होने तो स्मॉग और धुंध में बदल गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो