
यूपीए औसत दर्जे की सरकार थी।
नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की किताब द प्रेसिडेंशियल ईयर्स विवादों के बीच प्रकाशित कर दी गई है। इस किताब पर कांग्रेस और सोनिया गांधी पर टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बाद प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने किताब पर तब तक रोक लगाने की मांग की थी जब तक कि वो उसे पढ़ नहीं लेते। मगर इससे ठीक उलट उनकी बहन और प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने किताब पर रोक लगाने की अपने भाई कि मांग को गलत बताया था।
विवाद क्यों?
दरअसल, प्रणब मुखर्जी ने अपनी किताब में लिखा है कि कांग्रेस का अपने करिश्माई नेतृत्व के खत्म होने की पहचान नहीं कर पाना 2014 में उसकी हार का एक बड़ा कारण बना और इसी वजह से यूपीए सरकार एक मध्यम स्तर के नेताओं कि सरकार बन कर रह गई थी। पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने ये भी लिखा है कि नरेंद्र मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल में संसद को सुचारू रूप से चलाने में विफल रहे। इसकी वजह उसका अहंकार रहा। इसी पुस्तक में उन्होंने विपक्ष कि भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं।
Updated on:
06 Jan 2021 07:43 am
Published on:
06 Jan 2021 07:38 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
