नई दिल्ली।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को फिर से राजधानी दिल्ली स्थित एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) पहुंचे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाजपेयी की हालत पहले की तुलना में ज्यादा बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटों में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। करीब दो महीने से एम्स में भर्ती वाजपेयी को पिछले तीन दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया है। बुधवार के एम्स के डायरेक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें वाजपेयी की सेहत की जानकारी दी थी, इसके बाद पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर पत्रिका की ये खास रिपोर्ट…