30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रगान विवाद: अनुपम खेर का बयान, राष्ट्रगान के प्रति सम्मान दिखाता है आपकी परवरिश

अनुपम खेर ने कहा कि लोग शादी-पार्टियों में खाने के लिए खड़े हो सकते हैं, लेकिन 52 सेकेंड के राष्ट्रगान के लिए नहीं।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Oct 30, 2017

anupam kher

पुणे: राष्ट्रगान को लेकर देश में चल रही बहस के बीच FTII के नए चेयरमैन और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने बहुत ही शानदार तर्क के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि लोग न जाने क्यों राष्ट्रगान को लेकर विवाद खड़ा कर रहे हैं। खेर ने कहा कि वैसे तो लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों की लाइन में खड़े रहेंगे, लेकिन 52 सेकेंड के राष्ट्रगान के लिए लोगों को खड़े होने में न जाने क्या तकलीफ होती है।

लोग पार्टीज में खड़े हो सकते हैं, लेकिन राष्ट्रगान के लिए नहीं
अनुपम खेर ने आगे कहा कि अगर लोग रेस्तरां में घंटो इंतजार कर सकते हैं, सिनेमाघरों में टिकट के लिए लंबी लाइन में खड़े हो सकते हैं, पार्टी में घंटों खड़े हो सकते हैं, तो फिर वे सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के लिए महज 52 सेकंड तक खड़े क्यों नहीं हो सकते। अनुपम खेर ने ये बातें पुणे में आयोजित एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कही। पुणे में अनुपम खेर दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन मेमोरियल अवॉर्ड लेने के लिए पहुंचे थे। उनको ये अवॉर्ड केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उन्हें यह पुरस्कार दिया।

राष्ट्रगान के प्रति सम्मान आपकी परवरिश को दिखाता है
अनुपम खेर ने इस इवेंट में अपने भाषण के दौरान थियेटर्स के अंदर राष्ट्रगान बजाने को अनिवार्य करने की बात कही और ऐसे लोगों का कड़ा विरोध किया, जो इसको लेकर विवाद खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कुछ लोगों का मानना है कि राष्ट्रगान के समय खड़े होना जरूरी नहीं होना चाहिए, लेकिन मेरे लिए राष्ट्रगान के वक्त खड़े होना उस व्यक्ति की परवरिश को दिखाता है। खेर ने बताया, हम जिस तरह से अपने पिता या शिक्षक के सम्मान में खड़े होते हैं, ठीक उसी तरह राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना अपने देश के प्रति सम्मान को दर्शाता है।

सोनू निगम ने थियेटर में राष्ट्रगान का किया था विरोध
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से बॉलीवुड में भी राष्ट्रगान विवाद पर कई सेलेब्स ने अपनी राय रखी थी। इस विवाद को लेकर सोनू निगम ने कहा था कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है। इसे आप रेस्टोरेंट, मूवी हॉल में बजाकर छोटा ना करिए। मैं अपने मां-बाप को वहां ले जाऊंगा जहां उनकी इज्जत होगी। मेरे हिसाब से थिएटर में राष्ट्रीय गान नहीं बजना चाहिए और अगर बज रहा है तो सबको खड़ा होना चाहिए। मैं पाकिस्तान के राष्ट्रगान का भी सम्मान करूंगा। मैं दूसरों के राष्ट्रगान के लिए भी खड़ा होऊंगा।

सनी लियोनी की भी आई थी प्रतिक्रिया
वहीं सनी लियोनि ने भी राष्ट्रगान को लेकर कहा था कि देशभक्ति की फीलिंग आपके दिल से निकलती है, सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला हो, मेरा मानना है राष्ट्रगान बजते वक्त आपको खड़ा होना चाहिए, मैं भी खड़ी होती हूं। पब्लिक प्लेस में राष्ट्रगान बजने पर बॉलीवुड से जावेद अख्तर , अदनान सामी, अनूप सोनी, अपूर्व असरानी , मधुर भंडारकर , रघुराम, कमल हसन ने ट्वीट पर अपने विचार रखे थे।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था फैसला
आपको बता दें कि हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बदलाव किया था, जिसमें उसने थियेटर में राष्ट्रगान के दौरान खड़ा होना अनिवार्य किया था। सुप्रीम कोर्ट की ताजा प्रतिक्रिया में कहा गया है कि थियेटर में राष्ट्रगान बजेगा, लेकिन इसके सम्मान में खड़ा होना अनिवार्य नहीं है।