16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शादीशुदा महिला के साथ बढ़ गईं थी जॉर्ज फर्नांडिस की नजदीकियां, सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था मामला

इस महिला के कारण भी काफी चर्चा में रहे थे पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस।

2 min read
Google source verification
jorge

इस शादीशुदा महिला के साथ बढ़ गईं थी जॉर्ज फर्नांडिस की नजदीकियां, सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था मामला

नई दिल्ली। पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे। दिल्ली के हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जॉर्ज फर्नांडिस काफी चर्चित नेता रहे हैं। उनके कार्यकाल में कई अहम फैसले लिए गए। राजनीति से अलग फर्सनल लाइफ के कारण भी जार्ज काफी चर्चा में रहे थे।

जब इस महिला से जॉर्ज की बढ़ गई थी नजदीकियां

1977 में जॉर्ज फर्नांडिस उद्योग मंत्री और केन्द्र में जनता पार्टी की सरकार थी। उसी दौरान उनकी मुलाकात जया जेटली से हुई। जया के पति अशोक जेटली जॉर्ज के स्पेशल असिस्टेंट थे। जया ने भी जॉर्ज के साथ काम करना शुरू कर दिया। समय गुजरा और एक वक्त ऐसा आया जब दोनों के बीच निजी जिंदगी की बातें खूब साझा होने लगी। जया ने एक इंटरव्यू में बताया कि जार्ज की पत्नी अक्सर बीमार रहती थीं और लंबे समय के लिए विदेश चली जाती थीं। उस दौरान जॉर्ज अपने बेटे को जया के पास ही छोड़ते थे। इस तरह दोनों परिवार एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए।

जब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गईं थी जया

दोनों के रिश्ते के बारे में तमाम चर्चे होते थे। बात तब बढ़ गई जब बाद में जॉर्ज का पत्नी लैला कबीर से मनमुटाव हो गया। हालांकि, जया ने बताया था कि कई चीजें थीं जिन्होंने हमें जोड़ा था। लेकिन इसमें अफेयर वाला मामला कुछ भी नहीं थी। एक समय ऐसा भी आया जब बीमार जॉर्ज फर्नांडिस से जया की मुलाकात होनी भी मुश्किल हो गई। जॉर्ज की पत्नी ने जया से मुलाकात पर रोक लगा दी। इस कारण जया सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई। कोर्ट ने जया को जॉर्ज से हर 14 दिन पर 15 मिनट के लिए मिलने की अनुमति दी थी। हालांकि, बाद में यह मामला पूरी तरह शांत हो गया।