19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghazipur Border: राकेश टिकैत बोले- कैसे 40 मिनट में बदल गई किसान आंदोलन की पूरी तस्वीर

गणतंत्र दिवस पर उपद्रव की वजह से फीका पड़ा किसान आंदोलन फिर से जिंदा हो उठा है देश के अलग-अगल स्थानों से हजारों की संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं

2 min read
Google source verification
untitled_3.png

नई दिल्ली।गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपद्रव की वजह से फीका पड़ा किसान आंदोलन ( Farmer Protest ) एक बार फिर से जिंदा हो उठा है। भारतीय किसान यूनियन ( BKU ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ( Rakesh Tikait ) के आंसुओं से किसानों के दिलों में सहानुभूति की लहर दौड़ गई है। इसी का नतीजा है कि देश के अलग-अगल स्थानों से हजारों की संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर ( Ghazipur border ) पहुंच गए हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को धरना स्थल पर किसानों को संबोधित किया। टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे 40 मिनट के भीतर किसान आंदोलन में फिर से जान आ गई।

Ghazipur Border: राकेश टिकैत के लिए उनके गांव से आया छाछ और पानी, किसान बोले- बहा देंगे गाजियाबाद

कुछ पलों ने पूरे किसान आंदोलन की तस्वीर बदल दी

राकेश टिकैत ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए उपद्रव से भी खतरनाक स्थिति थी। उन्होंने कहा कि मैंने भारतीय जनता पार्टी को अपना वोट दिया था, अब उनके ही लोगों ने आंदोलन को फिर से खड़ा करने में मदद की। राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा। आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस पर कुछ तथाकथित किसानों द्वारा उपद्रव किए जाने के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने धरना स्थल पर किसानों के टैंट और शौचालयों को हटा दिया है। यही नहीं प्रशासन ने किसानों के लिए पानी की सप्लाई भी बंद कर दी थी, जिसको देखकर माना जा रहा था कि किसान आंदोलन अब समाप्ति की ओर है, लेकिन आखिरी के कुछ पलों ने पूरे किसान आंदोलन की तस्वीर बदल दी।

VIDEO: राकेश टिकैत से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे रालोद नेता जयंत चौधरी

मीडिया से बात करते-करते राकेश टिकैत रो पड़े

आपको बता देें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद गाजियाबाद के जिलाधिकारी और कप्तान भारी पुलिस बल के साथ गाजीपुर बॉर्डर खाली कराने पहुंचे थे। लेकिन मंच से किसानों को संबोधित कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने धरना स्थल से हटने से साफ इनकार कर दिया। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर उनके या किसी भी किसान के साथ कोई जबरदस्ती की गई तो वह आत्महत्या कर लेंगे। इसके साथ ही मीडिया से बात करते-करते राकेश टिकैत रो पड़े। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश के किसानों को बर्बाद करने पर तुली है, लेकिन वह किसानों को बर्बाद नहीं होने देेंगे, फिर चाहे इसके लिए उनको अपनी जान ही क्यों न गंवानी पड़े।