1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में बर्ड फ्लू: सीएम केजरीवाल का ऐलान, अगले दस दिनों तक बंद रहेगा गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट

Highlights 104 सैंपल अभी तक वे ले चुके हैं, इन्हें जालंधर लैब में भेजा जाएगा। दिल्ली में अब कोई जिंदा पक्षी इंपोर्ट नहीं किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Arvind kejriwal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता कर दिल्ली में बर्ड फ्लू की आशंका पर अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 104 सैंपल अभी तक वे ले चुके हैं। इन्हें जालंधर लैब में भेजा गया है। अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला नहीं आया है। ये रिपोर्ट दो दिनों में आ जाएगी।

उन्होंने कहा कि 'कौवों के मरने की खबर आ रही है, इस पर रैपिड रिस्पांस टीम काम कर रही है। दिल्ली में अब कोई जिंदा पक्षी इंपोर्ट नहीं किया जाएगा। गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट अगले 10 दिन तक के लिए बंद होगा।'

सीएम केजरीवाल के अनुसार,'दिल्ली में हर जिले में डीएम की निगरानी में एक सर्विलांस टीम तैयार की गई है। ये पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है। पशुओं के डॉक्टर लगातार सर्वे करने में जुटे हुए हैं। संजय लेक भलस्वा लेक पोल्ट्री मार्केट हौज खास आदि में टीम का पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है।'

गौरतलब है कि दिल्ली पशुपालन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दिल्ली में संजय झील में बत्तखों और रोहिणी सेक्टर-15 के एक पार्क से कुछ कौओं के मरे मिलने की बात सामने आई थी। रैपिड रिस्पांस टीम इन जगहों से सैंपल कलेक्शन का काम कर रही है।