
गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर को मिली डॉक्टोरेट की मानद उपाधि, नायडू ने बताया 'आदर्श राजनेता'
पणजी। गोवा स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने राज्य के बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को इस तटवर्ती राज्य और देश के लिए उनके द्वारा किए योगदान के मद्देनजर डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। यह सम्मान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ओर से दिया गया और इसे पर्रिकर के बदले एनआईटी गोवा के निदेशक गणेश मुगेराया ने प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों कैंसर से जूझ रहे पर्रिकर इलाज करवा रहे हैं।
'पर्रिकर देश के आदर्श राजनीतिज्ञों में से एक'
इस अवसर पर नायडू ने कहा कि पर्रिकर देश के आदर्श राजनीतिज्ञों में से एक हैं। नायडू ने कहा, 'मैं उन्हें शुरुआती दिनों से लेकर अब देखता हूं, एक अनुकरणीय पात्रों में से एक हैं। ईमानदार, अनुशासित, काफी नवाचारी और कैसे एक व्यक्ति जो कि देश का रक्षामंत्री था, वह अपने राज्य का मुख्यमंत्री बनने के लिए पद छोड़ देता है।'
कैंसर से जूझ रहे हैं पर्रिकर
गौरतलब है कि पर्रिकर को पेंक्रियाज (अग्नाशय) का कैंसर है, इसके इलाज के लिए वे हाल ही में लंबे समय तक अमरीका भी रहे थे। लौटने के बाद भी वे लगातार बीमारी से जूझ रहे हैं। उनकी बीमारी के चलते गोवा की राजनीति में भी हलचल मची हुई है। पिछले दिनों कांग्रेस ने बहुमत का दावा करते हुए राज्यपाल मृदुला सिन्हा से भी मुलाकात की थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी में भी उनके उत्तराधिकारी के चयन के लिए मशक्कत शुरू हो गई थी। हालांकि बाद में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने साफ किया कि अभी पर्रिकर ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
Published on:
28 Sept 2018 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
