scriptGoa के सीएम प्रमोद सावंत की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संपर्क में आने वालों से की इस बात की अपील | Goa CM Pramod Sawant corona report came positive, appeals to those in contact | Patrika News

Goa के सीएम प्रमोद सावंत की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संपर्क में आने वालों से की इस बात की अपील

locationनई दिल्लीPublished: Sep 02, 2020 02:51:57 pm

Submitted by:

Dhirendra

CM Pramod Sawant ने संपर्क में आने वाले लोगों से की कोरोना टेस्ट कराने की अपील।
देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) सक्रमितों की संख्या 37.6 लाख के पार।
अब तक 29 लाख कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

pramod

CM Pramod Sawant ने संपर्क में आने वाले लोगों से की कोरोना टेस्ट कराने की अपील।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) को गंभीर रूप धारण करता जा रहा है। बुधवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ( Goa CM Pramodi sawant ) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ( Coronavirus report positive ) आई है।
https://twitter.com/DrPramodPSawant/status/1301025926059188226?ref_src=twsrc%5Etfw
कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई लक्षण नहीं हैं और वह होम आइसोलेशन ( Home Isolation ) में हैं। उन्होंने ट्वीटकर कहा कि जो भी लोग बीते दिनों उनके संपर्क में आए हैं सभी लोग कोरोना वायरस की टेस्ट करा लें।
Bihar Assembly Election : जीतन राम मांझी कल एनडीए में होंगे शामिल, महागठबंधन को बड़ा झटका

29 लाख कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

अबता दें कि भारत में कोरोना वायरस की से संक्रमित लोगों की संख्या 37.6 लाख पहुंच गया है। वहीं अब तक 29 लाख कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
शिक्षक दिवस के दिन इन खूबसूरत कोट्स के साथ कहें ‘हैप्पी टीचर्स डे’

डेथ रेट 1.77 फीसदी

हेल्थ मिनिस्ट्री ( Union health ministry ) की रिपोर्ट के मुताबिक देश में स्वस्थ होने की दर 76.94 फीसदी है। वहीं, इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 66 हजार के पार हो गया है। देश में संक्रमण से मृत्यु दर करीब 1.77 फीसदी है, जो दुनिया में सबसे कम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो