11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आई बड़ी राहत की खबर, रिकवरी रेट पहुंचा 78 फीसदी

देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या ( Coronavirus Cases in India ) 48.46 लाख और मौतें करीब 80 हजार। एक्टिव केस की तुलना में 28 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज हो चुके हैं ठीक, corona patients recovery rate पहुंचा 78 फीसदी। कुल एक्टिव केस में 60 फीसदी का योगदान कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 5 राज्यों का।

2 min read
Google source verification
Good News amid rising Coronavirus Cases in India, recovery rate reached 78%

Good News amid rising Coronavirus Cases in India, recovery rate reached 78%

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश में रोजाना कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते नए मामलों ( Coronavirus Cases in India ) से लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है, ठीक इसी वक्त एक अच्छी खबर भी आपके सामने आ रही है। बस जरूरत है उस पर गौर करने की। देश में तेजी से ठीक होते कोरोना वायरस मरीजों की संख्या सोमवार को एक मील का पत्थर पार कर गई है। पिछले काफी वक्त से देश में लगातार तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा रिकवरी रेट ( corona patients recovery rate ) अब 78 फीसदी तक तक पहुंच चुका है। यह रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या को दिखाने और इस महामारी के डर को कम करने के लिए काफी है।

सबसे पहले बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान भारत में कोरोना वायरस के कुल 92,071 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इसी दौरान 77,512 मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई है। अब भारत में इस महामारी से ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 37 लाख 80 हजार 107 हो गई है। देश में अब तक 5 करोड़ 72 लाख 39 हजार 428 लोगों के सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है।

इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी से ठीक होने वाले मामलों और एक्टिव केस के बीच का फासला भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यह अंतर सोमवार को करीब 28 लाख (27 लाख 93 हजार 509) तक पहुंच चुका है। वहीं, देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 86 हजार 598 है।

बीते 24 घंटों में देश के भीतर मरने वालों की संख्या 1,136 रही है। जबकि महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना वायरस ने कुल 79,722 लोगों की जान ले ली है। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 48 लाख 46 हजार 427 हो गए हैं।

इन मामलों में 60 फीसदी से अधिक एक्टिव केस 5 राज्यों से सामने आए हैं। इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा तमिलनाडु का नाम शामिल हैं। जबकि इन्ही राज्यों से ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या भी 60 फीसदी पर पहुंच गई है। बीते 24 घंटें में सामने आए नए मामलों में महाराष्ट्र का नाम इस सूची में पहले नंबर पर है। यहां 24 घंटों के दौरान 22,000 से अधिक नए कोरोना केस दर्ज किए हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 9,800 से अधिक नए मामले देखने को मिले हैं।

वहीं, बीते 24 घंटों में हुईं नई मौतों में से लगभग 53 फीसदी महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश जैसे तीन राज्यों में देखने को मिली हैं। इसके बाद मौत के मामले में तमिलनाडु, पंजाब और आंध्र प्रदेश का नंबर आता है। कल दर्ज की गई 36 फीसदी से अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं और यह आंकड़ा 416 है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग