24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्री है नरेंद्र मोदी: गूगल ने बताया

गूगल इमेज में 'most stupid prime minister' टाइप करने पर गूगल आपको सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें दिखाता है

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jul 23, 2015

56 inch chest

56 inch chest

नई दिल्ली। क्या आपने कभी गूगल पर मोस्ट स्टूपिड प्राइममिनिस्टर सर्च किया है। गूगल इमेज पर जाकर अगर सर्च बॉक्स में आप 'most stupid prime minister' टाइप करेंगे तो तो आपको सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें दिखाई देंगी।



नरेन्द्र मोदी की स्वीकार्यता और उनके प्रशंसकों की संख्या को देखते हुए इस बात को सहज स्वीकार करना बहुत मुश्किल है। परन्तु गूगल के हिसाब से मोदी दुनिया के सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं। मोदी के अलावा इस लिस्ट में थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री अभिसित वेज्जाजीवा, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की भी शामिल हैं।


गूगल ने इससे पहले भी भारतीय प्रधानमंत्री को शर्मिंदा करने वाली स्थिति पैदा की है। कुछ ही समय पहले गूगल सर्च में नरेंद्र मोदी का नाम तथा इमेज टॉप 10 क्रिमिनल्स की लिस्ट में दिखाया जा रहा था जिसे बाद में सरकार द्वारा आपत्ति जताने पर सही किया गया।




क्या कहते हैं आईटी एक्सपर्टस


गूगल सर्च विशेषज्ञों के हिसाब से यह कहना बेहद कठिन है कि गूगल ने ऐसा जान-बूझकर किया है। गूगल अपने आप में एक मशीन एल्गोरिदम है जो पूरी तरह से स्वचालित है। इसमें तस्वीरें संबंधित आर्टिकल और SEO के आधार पर ऊपर या नीचे दिखाता है। हालांकि सर्च जाइंट के इस टेक्नीकल पहलू को बहुत कम लोग जानते हैं और इसके लिए गूगल को ही जिम्मेदार मान लिया जाता है।


ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग