17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500, 1000 नोट बैन के बाद गूगल इंडिया पर ट्रेंड हुआ ये सर्च

500-1000 के नोटों पर बैन लगने के बाद ज्यादा चिंता ऐसे लोगों को हो रही है जिनके पास किसी भी तरह का कालाधन या बेनामी पैसा नकद में रखा है...

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Nov 10, 2016

ban on 500 and 1000 note

ban on 500 and 1000 note

नई दिल्ली। देशभर में 500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन लगने के बाद हड़कम्प मच गया है। ज्यादा चिंता ऐसे लोगों को हो रही है जिनके पास किसी भी तरह का कालाधन या बेनामी पैसा नकद में रखा है। ऐसे में बहुत से लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि काले धन को सफेद में कैसे परिवर्तित किया जाए।



सबसे आश्चर्य की बात ये है कि काले धन को सफेद कैसे किया जाए (How to change black money to white) सर्च करने पर ऐसे कई लिंक सामने आते हैं जिसमें वाकई ऐसे तरीकों के बारे में बताया गया है। कई लिंक्स कालेधन को सफेद करने के टिप्स बता रहे हैं। हालांकि इनमें ज्यादातर तरीके ऐसे बताए गए हैं जो लोग भी जानते हैं। परंतु कहीं-कहीं इससे कुछ ज्यादा ही बताया गया है।



देखने में आया है कि इस कीवर्ड को गूगल पर सर्च करने वालों में गुजरात से लोग ज्यादा हैं और इसके बाद मुंबई के। हरियाणा के लोग भी इस सर्च के पीछे पड़े हैं लेकिन उनका स्थान तीसरे नंबर पर आता है। इसी तरह का एक और सर्च उपर आ रहा है जिसमें ढूंढ़ा जा रहा है कि काले धन को कैसे बदला जाए।

दूसरी ओर 500 के नए नोट, 2000 का नया नोट, कैसे बदलाएं नोट जैसी कई सर्च लोग कर रहे हैं। वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो आज भी ये सर्च कर रहे हैं कि 500-1000 के नोट बंद हुए हैं या नहीं।