सबसे आश्चर्य की बात ये है कि काले धन को सफेद कैसे किया जाए (How to change black money to white) सर्च करने पर ऐसे कई लिंक सामने आते हैं जिसमें वाकई ऐसे तरीकों के बारे में बताया गया है। कई लिंक्स कालेधन को सफेद करने के टिप्स बता रहे हैं। हालांकि इनमें ज्यादातर तरीके ऐसे बताए गए हैं जो लोग भी जानते हैं। परंतु कहीं-कहीं इससे कुछ ज्यादा ही बताया गया है।

देखने में आया है कि इस कीवर्ड को गूगल पर सर्च करने वालों में गुजरात से लोग ज्यादा हैं और इसके बाद मुंबई के। हरियाणा के लोग भी इस सर्च के पीछे पड़े हैं लेकिन उनका स्थान तीसरे नंबर पर आता है। इसी तरह का एक और सर्च उपर आ रहा है जिसमें ढूंढ़ा जा रहा है कि काले धन को कैसे बदला जाए।
दूसरी ओर 500 के नए नोट, 2000 का नया नोट, कैसे बदलाएं नोट जैसी कई सर्च लोग कर रहे हैं। वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो आज भी ये सर्च कर रहे हैं कि 500-1000 के नोट बंद हुए हैं या नहीं।