नई दिल्ली। पूर्व बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की मृत्यु को लेकर हैकर सैयद सुजा के बयान को मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने बेबुनियाद बताया है। पंकजा ने कहा कि सुजा जो भी बातें कर रहा है, वह गलत हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता की मृत्यु की जांच सीबीआई की ओर से की गई है। पंकजा ने कहा कि सुजा के दावों को भारत के चुनाव आयोग ने गलत बताया है। बता दें कि खुद को हैकर बताने वाले स्वयंभू हैकर सैयद सुजा ने दावा किया है कि भाजपा के पूर्व मंत्री गोपीनाथ मुंडे की कथित तौर पर हत्या की गई थी, क्योंकि वह जानते थे कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक किया जा सकता है।