इस साल इसका गठन हो सकता है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस बाबत प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेज दिया है। इसमें कहा गया कि अमरीका की एजुकेशनल टेस्टिंग सविर्स (ईटीएस) की तरह देश में एनटीएस संस्था का गठन होना चाहिए। बहरहाल, सूत्रों के अनुसार इस साल इसे मंजूरी मिल जाएगी। बता दें कि इसके गठन के बाद यह 40 लाख छात्रों के लिए करीब सात मुख्य परीक्षाएं आयोजित करेंगी। इनमें आईआईटी के लिए जेईई परीक्षा, आईआईएम के लिए कैट, गेट, सीमैट, शिक्षण क्षेत्र में जाने के लिए नेट की परीक्षा और एमबीबीएम व बीडीएस कोर्स में दाखिला लेने के लिए नीट परीक्षा शामिल हैं। फिलहाल ये परीक्षाएं अलग-अलग संस्थाएं आयोजित करती हैं।