शांतनु मुलुक को मिली जमानत दूसरी तरफ दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद अब निकिता जैकब पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। शांतनु मुलुक मुंबई हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। इनके अलावा पुनीत और फ्रेडरिक भी पुलिस की रडार पर हैं। इन सबके अलावा खालिस्तानी आतंकी भजन सिंह भिंडर से भी टूलकिट कांड से तार जुड़ते नजर आ रहे हैं।
पोएटिक जस्टिस की को-फाउंडर बता दें कि अनिता लाल कनाडा के वैंकूवर में रहती हैं। वह पोएटिक जस्टिस फाउंडर मो धालीवाल की साथी हैं। वो उसके कारोबार से लेकर खालिस्तानी एजेंडे तक में भागीदार मानी जाती हैं। अनिता लाल खालिस्तानी समर्थक पोएटिक जस्टिस संस्था की सह-संस्थापक हैं। साथ ही वो इस संस्था की कार्यकारी निदेशक भी हैं।