scriptGujrat : अहमदाबाद में आज रात से कर्फ्यू पर होगा अमल, केवल दूध और दवा की दुकानें खुलेंगी | Gujarat: Curfew will be implemented in Ahmedabad from tonight, only milk and medicines shops will open | Patrika News

Gujrat : अहमदाबाद में आज रात से कर्फ्यू पर होगा अमल, केवल दूध और दवा की दुकानें खुलेंगी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2020 12:51:44 pm

Submitted by:

Dhirendra

सोमवार तक रात के 9 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा कर्फ्यू।
अहमदाबाद के बाजारों में खरीदारों का उमड़ा हूजुम।

ahmedabad

सोमवार तक रात के 9 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा कर्फ्यू।

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के विस्तार को देखते हुए गुजरात सरकार ने ऐहतियातन आज रात से अहमदाबाद में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है। कर्फ्यू की घोषणा पर आज रात नौ बजे से अमल होगा। गुजरात सरकार की इस घोषणा के बाद से अहमदाबाद के बाजारों में जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए लोगों का हूजुम उमड़ पड़ा है।
https://twitter.com/hashtag/Gujarat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि सरकारी घोषणा के मुताबिक आज रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक अहमदाबाद में कर्फ्यू लागू रहेगा। यह स्थिति अहमदाबाद में सोमवार तक बनी रहेगी। इस दौरान केवल दूध और दवाइयों की दुकानें ही खुलेंगी।
खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ को लेकर एक दुकानदार ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से दीपावली पर खरीदारी नहीं हुई थी। ऐसा इसलिए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सभी के लिए संभव नहीं थां। दीवाली के अवसर पर बाजार मंदा रहा और हम लोगों के हाथ से भीड़ निकल गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो