विविध भारत

J&K- हंदवाड़ा में आतंकियों ने पुलिस चेक पोस्ट पर की फायरिंग

शुरुआती खबरों के मुताबिक इस हमले में अभी किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है। 

less than 1 minute read
Sep 20, 2016
Handwara police post attacked
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सोमवार शाम को आतंकियों ने पुलिस चेक पोस्ट पर फायरिंग कर दी। न्यूज एंजेसी एएनआई ने उत्तरी कश्मीर के लंगेट पुलिस स्टेशन पर हुए इस हमले की जानकारी दी है। शुरुआती खबरों के मुताबिक इस हमले में अभी तक किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर नहीं आई है।

खबरों के मुताबिक, आतंकियो और पुलिस के बीच लगभग 15 मिनट तक फायरिंग हुए। जिससे आतंकी खुद को घिरा देख मौके से भाग गए। पुलिस सर्च अभियान चलाकर आतंकियों की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के मुख्यालय पर रविवार की सुबह हुए आतंकी हमले के बाद देश गुस्से में है। इस हमले में 20 सैनिक शहीद हो गए थे। हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने के सबूत मिले हैं।

उरी हमले से कैसे निपटा जाए और इसका जवाब कैसे दिए जाए इसे लेकर प्रधानमंत्री ने अपने घर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंक्षी मनोहर पार्रिकर और दूसरे बड़े आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बड़ी बैठक के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान को हर मंच पर अलग-थलग करने का निर्देश दिया, पाकिस्तान के खिलाफ भारत सबूत देगा।

इस बैठक में सभी रणनीति पर चर्चा हुई। सेना प्रमुख ने पीएम को बताया कि सेना किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार है। इस बैठक में एनएसए, आईबी चीफ, डीजीएमओ, गृह सचिव और रक्षा सचिव मौजूद थे. इससे पहले, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उरी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के हाथ के सबूत हैं और सोच समझकर होगी कार्रवाई।
Published on:
20 Sept 2016 12:34 am
Also Read
View All

अगली खबर