14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Independence Day 2020 : खास मौके पर अपनों को भेजें दिल छू लेने वाले देशभक्ति से भरे मैसेज और शायरी

Highlights- कोरोनावायरस (Covid-19) के कारण स्वतंत्रता दिवस की थीम 2020 में 'आत्मनिर्भर भारत-स्वतंत्र (Atmanirbhar Bharat) भारत रखी गई है- भारत मां के दीवानों (Happy Independence Day 2020 Wishes) में उत्साह कम नहीं हुआ है- कश्मीर से कन्याकुमारी और मुंबई से कोलकाता तक हम सब एक साथ मिलकर इस वायरस ( Happy Independence Day 2020 Images) से लड़ रहे हैं और यही हमारी अनेकता में एकता को दर्शाता है

3 min read
Google source verification
Happy Independence Day 2020 : खास मौके पर अपनों को भेजें दिल छू लेने वाले देशभक्ति से भरे मैसेज और शायरी

Happy Independence Day 2020 : खास मौके पर अपनों को भेजें दिल छू लेने वाले देशभक्ति से भरे मैसेज और शायरी

नई दिल्ली. Happy Independence Day 2020 Wishes, Images : हर साल की तरह हम सभी भारतीय अपनी 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता का त्‍योहार यानि 74वां स्‍वतंत्रता दिवस (Happy Independence Day 2020) मनाने जा रहे हैं। यह त्योहार इस बार शनिवार के दिन पड़ रहा है। कोरोनावायरस (Covid-19) के कारण स्वतंत्रता दिवस की थीम 2020 में 'आत्मनिर्भर भारत-स्वतंत्र (Atmanirbhar Bharat) भारत रखी गई है। इस बार कोरोना संक्रमण (Coronavirus in india) के चलते सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो रहे लेकिन भारत मां के दीवानों (Happy Independence Day 2020 Wishes) में उत्साह कम नहीं हुआ है।

कश्मीर से कन्याकुमारी और मुंबई से कोलकाता तक हम सब एक साथ मिलकर इस वायरस ( Happy Independence Day 2020 Images) से लड़ रहे हैं और यही हमारी अनेकता में ( Happy Independence Day 2020 Images) एकता को दर्शाता है। जब भी देश और इसके लोगों पर मुश्किल आए हम एक साथ होते हैं और ये वहीं समय है।


जैसा कि हम सब जानते हैं कि 15 अगस्त 1949 (15 august 2020) को भारत आजाद हुआ, तब से हर वर्ष भारत 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस मनाता है। प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं। बच्चे स्कूल-कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस (Happy Independence Day 2020) पर निबंध (Independence Day Essay In Hindi) और स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (Independence Day Speechi In Hindi) देते हैं।

लोग एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस (happy independence day 2020 quotes ) पर शायरी, कोट्स, मैसेज, कविता और देशभक्ति नारे भेजते हैं, इसलिए हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, स्वतंत्रता दिवस के कोट्स (happy independence day 2020 quotes), स्वतंत्रता दिवस के मैसेज, स्वतंत्रता दिवस (happy independence day 2020 message) की कविता और स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति नारे लाये हैं। जिन्हें आप फसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया टूल के माध्यम से अपनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश दे सकते हैं।


फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।

अब तक जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है,
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।

ना पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।

दें सलामी इस तिरंगे को,
जिससे आपकी शान है।
सर ऊंचा रखना इसका,
जब तक आपमें जान है।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


करता हूं भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जन्म मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से...
Happy Independence Day 2020

इश्‍क तो करता है हर कोई
महबूब पर मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बनाकर देखो
तुझ पर मरेगा हर कोई
स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं।

देशभक्तों से ही देश की शान है,
हम उस देश के फूल हैं यारो जिसका नाम हिंदुस्तान है।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Independence Day

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारो
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Independence Day 2020


दे सलामी उस तिरंगे को
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक तुझमें जान है... जय हिंद
स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं

संबंधित खबरें

जिस दिन रास्ते पर तिरंगा
बेचने वाले बच्चे न दिखें
उस दिन सोचना हम सच में आजाद हो गए...
Happy Independence Day 2020


अपनी आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी गुमनाम ना होने देंगे,
बचेगी जब तक एक भी बूंद लहू की
तब तक भारत का आंचल नीलाम न होने देंगे।
स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं...


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग