नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा ( Delhi Violence ) की आग ने उत्तर प्रदेश के हरदोई ( Hardoi ) के रहने वाले मोनीश ( Monish ) की भी जान ले ली। 22 साल के मोनीश के घर वाले उसकी तलाश में दिल्ली के अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। मोनीश का भाई 6 दिन से अपने बड़े भाई की तलाश कर रहा है। लेकिन उसकी तलाश उस समय पूरी हुई जब वह दिल्ली के एक शवगृह पहुंचा। यहां पुलिस ने उसे एक डेड बॉडी की शिनाख्त के लिए बुलाया। वह बॉडी मोनीश की निकली। उसकी मौत की ख़बर सुनकर घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मोनीश के घर वालों से पत्रिका संवाददाता विवेक श्रीवास्तव ने बात की और उनका दर्द जाना, देखिए पत्रिका Exclusive Video