
महिला सरपंच ने सिर से उतार कर हरियाणा CM के पैरों पर रखा दुपट्टा
Haryana CM Manohar lal Khattar Jansamvad: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जनता से मिलने और उनकी समस्याओं को जानने के लिए जनसंवाद नामक कार्यक्रम चलाते हैं। इस कार्यक्रम में सीएम जनता से सीधे रूबरू होते हैं। लोगों की परेशानियों को जानकर तुरंत इसके समाधान के लिए जरूरी निर्देश देते हैं। लेकिन सोमवार 15 मई को हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर का जनसंवाद कार्यक्रम विवादों में आ गया। इस विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। जो जमकर वायरल हो रहा है। सीएम खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम में सोमवार को एक विवाद तो ऐसा हुआ कि महिला सरपंच ने अपने सिर पर रखे दुप्पटे को सीएम के पैरों पर रख दिया।
महिला सरपंच के इस व्यवहार से थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्थिति हो गई। तुरंत पुलिस ने महिला को कब्जे में लिया और उसे मंच से नीचे उतारा। इस पूरे वाकये का वीडियो भी सामने आया है। जिसे शेयर करते हुए कांग्रेस ने हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला है।
हरियाणा सीएम के पैरों पर महिला सरपंच ने रखा दुपट्टा
सोमवार को हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर का जनसंवाद कार्यक्रम सिरसा जिले में चल रहा था। इस कार्यक्रम के दौरान ही बणी गांव की महिला सरपंच ने अपने सिर से दुपट्टा उतार कर सीएम के पैरों में रख दिया। इसे देखकर वहां खड़ी पुलिस और अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में महिला को संभाला। फिर उसे पकड़कर स्टेज से नीचे उतार दिया गया। हालांकि इस दौरान CM मनोहर लाल बातों से इस बारे में समझाते दिखे।
महिला सरपंच ने खट्टर के पैरों पर क्यों रखा दुपट्टा
सिरसा के जनसंवाद कार्यक्रम में बणी गांव की महिला सरपंच नैना झोरड़ अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी। अपनी बारी आने पर वह मंच पर पहुंची। फिर माइक लेकर अपनी बातें कहनी शुरू की। उन्होंने कहा कि उनके गांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में स्टाफ नहीं है। 25 किमी में कोई कॉलेज नहीं है। BJP का नारा है बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ। हमारे साथ अन्याय हुआ है।
महिला सरपंच की बात पर सीएम ने कहा कि आप लिखकर दे दो। इस पर महिला सरपंच ने कहा कि मैने लोकतांत्रिक चुनाव जीता। सीएम ने रोकने का प्रयास किया। मेरे पति पर जानलेवा हमला हुआ। फिर भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ा। इतना कहते ही सरपंच ने अपने सिर से दुपट्टा उतार कर सीएम के पैरों पर फेंक दिया।
महिला सरपंच के दुपट्टा फेंकने पर खट्टर ने क्या कहा?
मंच पर महिला सरपंच द्वारा सीएम के पैरों पर दुपट्टा फेंकने की घटना पर सीएम ने कहा कि मान सम्मान सबके अपने हाथ में है। हमने आपको इज्जत देकर ऊपर बैठाया, इस बात के लिए नहीं बैठाया। इसके बाद सीएम ने भारत माता की जय कहकर कार्यक्रम समाप्त कर दिया।
हालांकि महिला सरपंच द्वारा सीएम के पैरों पर दुपट्टा फेंकने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए विपक्षी दल हरियाणा सीएम और सरकार को घेर रही है।
कांग्रेस ने कहा- जनता देगी इस घमंड का जवाब
महिला सरपंच द्वारा सीएम के पैरों में दुपट्टा रखने की घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने लिखा, ' हरियाणा में एक महिला सरपंच को न्याय मांगने के लिए अपना दुपट्टा CM मनोहर लाल खट्टर के पैरों में रखना पड़ा और CM कहते रहे- बहसबाजी मत करो। इतना ही नहीं, महिला सरपंच की फरियाद को CM खट्टर ने तमाशा बताया और उसे धक्के मारकर स्टेज से उतरवा दिया। शर्मनाक! इस घमंड का जवाब जनता देगी।'
रविवार को भी सीएम के प्रोग्राम में हुआ था हंगामा
इससे पहले रविवार को भी सिरसा में सीएम के जनसंवाद में हंगामा हुआ था। रविवार को जनसंवाद में सीएम मनोहर लाल लोगों से नशे को खत्म करने के लिए सुझाव मांग रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास कुछ सुझाव हो तो मुझे बताइए। इसी दौरान एक व्यक्ति हंगामा करने लगा। इस पर CM मनोहर बोले- ये राजनीति करने वाला है। आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है। इसकी पिटाई करो और बाहर फेंको। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें - हरियाणा सीएम की बड़ी सौगात, 104 करोड़ की 9 परियोजनाओं का किया उद्घाटन
Published on:
15 May 2023 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
