script

हरियाणा सरकार की घोषणा, गरीबों को मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

locationनई दिल्लीPublished: Jan 10, 2021 08:47:00 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को राज्य में सस्ती दर पर दी जाएगी।
कहा, इस टीकाकरण अभियान की लागत बहुत ज्यादा आने की उम्मीद है, लोगों से वित्तीय मदद मांगी।

manohar lal Khattar

सीएम मनोहर लाल खट्टर

नई दिल्ली। हरियाणा में कोरोना वैैक्सीन के वितरण को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में गरीबों को मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान किया है। मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना वैक्सीन को राज्य में सस्ती दर पर दी जाएगी। जहां गरीबों की बात है, तो इन्हें फ्री देने की योजना है। उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन को सस्ता करने के लिए कुछ लोग हमारा साथ दे सकते हैं।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा में गरीब परिवारों को कोरोना वायरस की वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी। इस टीकाकरण अभियान की लागत बहुत ज्यादा आने की उम्मीद है। ऐसे में अगर कुछ लोग सरकार को वित्तीय तौर पर मदद करें, तो ये बहुत ही राहत वाली बात होगी। वहीं दूसरी ओर रविवार को ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्य के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की है। इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और असम की सरकार भी मुफ्त में वैक्सीन की बात कह चुकी हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो