पानीपत। हरियाणा में पिछले 9 दिनों से चल रहा जाट आरक्षण आंदोलन 34,000करोड़ का नुकसान और 18 जानें लेने के बाद अब ठंडा पड़ता नजर आ रहा है। ऑल इंडिया जाट संघर्ष समिति ने आंदोलन को खत्म किए जाने का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी भी आंदोलनकारी कई जगहों पर डटे हुए हैं।
उधर, केंद्र ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित दो अन्य मंत्रियों को दिल्ली तलब किया है। केंद्र सरकार की ओर से इस मसले पर वेंकैया नायडू, मनोहर लाल खट्टर से बात करेंगे। गौरतलब है कि आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मंत्री रामविलास शर्मा पहले ही 10 लाख रुपए मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और बाकी मंत्रियों में अभी इस बात को लेकर सहमति नहीं बनी है।