स्वास्थ्य मंत्री Harshvardhan ने जीटीबी अस्पताल में लिया ड्राई रन का जायजा, लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की
- ड्राइ रन को लेकर हमारी तैयारी मुकम्मल है।
- साइड इफेक्ट से निपटने के लिए अलग से व्यवस्था।

नई दिल्ली। देश के 119 जिलों के 260 केंद्रों पर ड्राइ रन की तैयारी अंतिम चरण में हैं। आज इन सेंटरों पर ड्राइ रन होगा। इस बीच शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचे और वहां पर कोरोना वैक्सीन के ड्राइ रन की तैयारियों का जायजा लिया। जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी मुकम्मल है। किसी भी तरह की साइड इफेक्ट से निपटने के लिए आपात व्यवस्था की भी तैयारी है।
I appeal to people not to pay heed to rumours. Ensuring safety & efficacy of vaccine is our priority. Different kinds of rumours were spread during polio immunisation but people took the vaccine & India is now polio-free: Union Health Minister Harsh Vardhan on COVID-19 vaccine pic.twitter.com/Ig1fThd0Gc
— ANI (@ANI) January 2, 2021
उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मीडिया की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि मेरी सभी से अपील है कि वो किसी भी अफवाह में न जाएं। पोलिय के दौरान इस तरह की अफवाहों पर जोर दिया गया था। बाद में देशभर के लोगों ने टीका लगवाया था। उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश के लोगों को #COVID19 से सुरक्षित रखना चाहती है। वैक्सीन का विकास और टीकारण उसी प्रक्रिया का हिस्सा है। इसलिए वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर देशवासी ध्यान न दें। इस अभियान के सभी लोग सहभागी बने।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi