20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी कोरोना मरीजों की होगी रजिस्ट्री, ICMR समेत परिवार मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला

Proposal For National Clinical Registry : अस्पताल में एडमिट कोरोना मरीजों की अब होगी रजिस्ट्री, बनाया जा रहा है नेशनल क्लीनिक पंजीकरण कार्यक्रम अब अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी कोरोना मरीजों की होगी रजिस्ट्री, ICMR समेत परिवार मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला

less than 1 minute read
Google source verification

image

Soma Roy

Aug 07, 2020

corona_patient1.jpg

Proposal For National Clinical Registry

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इसकी रोकथाम और सही इलाज ढूढ़ने के लिए सभी मरीजों का आंकड़ा होना बेहद जरूरी है। इसी के चलते आईसीएमआर (ICMR) ने अस्पताल में भर्ती देशभर के मरीजों की रजिस्ट्री (Patient's Registry) करने का फैसला लिया है। इससे मरीजों के स्वस्थ होने से लेकर महामारी के चलते उनके शरीर में होने वाले बदलाव आदि पर नजर रखी जा सकेगी। साथ ही इसका ब्यौरा रखा जाएगा। इससे बीमारी को ठीक से समझने में मदद मिलेगी। इस संबंध में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय संस्थान चिकित्सा विज्ञान (AIIMS) ने एक राष्ट्रीय नैदानिक रजिस्ट्री शुरू करने का प्रस्ताव रखा है।

नेशनल क्लीनिक रजिस्ट्री के जरिए मरीजों की सही जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा उनको दिए जाने वाले इलाज, किस उम्र के पेशेंट में संक्रमण की ज्यादा आशंका आदि की डिटेल्स मिल सकेंगी। देशभर के सभी प्रमुख अस्पतालों से डाटा जुटाने की जिम्मेदारी पीजीआई चंडीगढ़, एम्स दिल्ली, एम्स जोधपुर, निमहान्स बेंगलुरू, आर्म्डं फोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे समेत 100 प्रसिद्ध संस्थानों को दी जा सकती है। वे अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों और हॉस्पिटल्स से डाटा इकट्ठा करके सौंपेंगे।

आईसीएमआर का कहना है कि क्लिनिकल रजिस्ट्री के तहत मरीजों की डाटी फीड के अलावा रोगी प्रबंधन और इलाज के दौरान होने वाले बदलाव आदि की जानकारी एक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर प्रोफार्मा में भरी जाएंगी।डेटा को केंद्रीय सर्वर/एनएएल क्लाउड और ऑनालिसिस में स्टोर किया जाएगा। रजिस्ट्री मंच पर उपलब्ध डाटा का उपयोग भविष्य में होने वाले अध्ययनों के काम आ सकता है। क्योंकि व्यक्तिगत तौर पर डाटा जुटकार स्टडी में दिक्कत होती है। ये आंकड़े शोधकर्ताओं को आसानी से उपलब्ध होंगे, इससे जल्द से जल्द सटीक इलाज खोजने में मदद मिलेगी।