script

लॉ स्टूडेंट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 16 दिसंबर को, दिल्ली बॉर्डर से किसानों को हटाने की मांग

locationनई दिल्लीPublished: Dec 14, 2020 08:26:03 am

बुधवार को सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी सुनवाई।
दिल्ली बॉर्डर से किसानों को हटाने वाली याचिका पर होगी सुनवाई।

supreme court

सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी सुनवाई।

नई दिल्ली। एक तरफ दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन और तेज होता जा रहा है तो दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट 16 दिसंबर को उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें अधिकारियों को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को तत्काल हटाने का आदेश दें। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक सीजेआई एसए बोबडे, न्यायाधीश एएस बोपन्ना तथा न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन की पीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी।
https://twitter.com/ANI/status/1338305571137581056?ref_src=twsrc%5Etfw
कोरोना विस्फोट की जताई आशंका

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के खिलाफ लॉ स्टूडेंट ऋषभ शर्मा ने दाय की है। याचिकाकर्ता ने अधिकारियों को दिल्ली की सीमाओं की सड़कें खुलवाने, प्रदर्शनकारियों को किसी और जगह शिफ्ट करने, कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए प्रदर्शन स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसे नियमों का पालन सुनिश्चित कराने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि रास्ते बंद होने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और इस वजह से आस-पास के एक बड़े इलाके में कोरोना विस्फोट भी हो सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो