27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजादपुर मंडी में कोरोना से व्यापारी की मौत, दूसरे दिन भी उमड़ी लोगों की भारी भीड़

Highlight - दिल्ली सरकार ने दिए हैं आजादपुर मंडी को 24 घंटे खोलने के निर्देश - मंगलवार को मंडी में एक व्यापारी की हो गई थी मौत

2 min read
Google source verification
azadpur_mandi_2.jpg

नई दिल्ली।कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में पूरे देश के अंदर लॉकडाउन का दूसरा फेज चल रहा है। लॉकडाउन का दूसरा फेज 3 मई तक चलेगा, लेकिन उससे पहले दिल्ली सरकार के एक फैसले पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। दरअसल, दिल्ली सरकार ने आजादपुर मंडी को 24 घंटे खुले रहने का ऐलान किया था। मंगलवार से मंडी के अंदर और बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार की सुबह भी देखने को मिला। मंडी के एंट्री गेट से लेकर कई किलोमीटर लंबा जाम जीटी करनाल रोड पर लग गया।

3 दिन से मंडी में उमड़ रही है भारी भीड़

दिल्ली सरकार के फैसले के बाद मंडी में ट्रक-टैंपो और सब्जी खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है और सिलसिला पिछले 2 दिनों से जारी है। गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें मंडी के अंदर और बाहर देखने को मिल रही हैं। लॉकडाउन की धज्जियां यहां धड़ल्ले से उड़ाई जा रही हैं। हैरानी वाली बात ये है कि मंडी के आसपास के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं।

तेज बुखार के बाद आढ़ती ने तोड़ा दम

इतना ही नहीं आजादपुर मंडी में कोरोना से एक व्यापारी की मौत भी हो गई है। मरने वाला व्यक्ति मंडी में आढ़ती का काम करता था। जानकारी के मुताबिक, 3 दिनों से उसे तेज बुखार था। 19 तारीख को उस व्यक्ति को शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत बताई गई, लेकिन मंगलवार को जब उनकी रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उनकी मौत की खबर पता चली। आजादपुर मंडी में ये मौत का पहला मामला है, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल तो है, लेेकिन फिर भी मंडी के अंदर और बाहर लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

क्या है सरकार का आदेश

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने 21 अप्रैल को आजादपुर मंडी को 24 घंटे खोलने के निर्देश दिए थे। हालांकि मंडी में ट्रकों के आवागमन की रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक की अनुमति दी गई है। जबकि सब्जी व फल बिक्री की इजाजत सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक के लिए दी गई है।