26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मराठवाडा, लातूर से अकाल खत्म, बारिश से भरे कई बांध, तालाब

महाराष्ट्र में 20 सितंबर से लगातार जारी बारिश के चलते राज्य के लगभग सभी बांध, तालाब तथा कुएं लबालब भर गए हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Oct 03, 2016

dam

dam

लातूर। महाराष्ट्र में 20 सितंबर से लगातार जारी बारिश के चलते राज्य के लगभग सभी बांध, तालाब तथा कुएं लबालब भर गए हैं। नदियां भी अपने पूरे उफान पर है। ज्यादा बारिश के चलते कई जगहों जैसे नांदेड, लातूर, औरंगाबाद और बीड़ पर बाढ़ के हालात हो गए हैं। जहां लातूर में किसान बारिश नहीं होने और अकाल के चलते आत्महत्या कर रहे थे, उसी लातूर में अब अगले पांच साल के लिए पर्याप्त पानी का इंतजाम हो गया है। जबकि अभी कुछ समय पहले तक इस क्षेत्र में ट्रेन से पानी पहुंचाया जा रहा था।

बारिश से यूं बदल गए हालात
आज से केवल 15 दिन पहले तक मांजरा बांध पूरा खाली था लेकिन इस बारिश ने बांध को ओवरफ्लो कर दिया। सात साल में पहली बार गेट खोलने पड़े। इस बांध से लातूर को पानी की सप्लाई की जाती है। इसी तरह एक अन्य बांध लोअर तरना भी 10 साल बाद ओवरफ्लो हुआ है। यह स्थिति केवल इन दो बांधों की ही नहीं है वरन राज्य के सभी तालाब, बांध और कुओं की हो चुकी है। किसानों के लिए अगले कुछ साल का पानी पर्याप्त मात्रा में आ चुका है।

पहले ये थे हालात
बारिश के पहले तक मराठवाड़ा के 15 हजार गांव सूखे की चपेट में थे। कई दर्जन किसानों ने अकाल और कर्जे के चलते आत्महत्या कर ली थी। केन्द्र सरकार के आग्रह पर रेलवे की 10 और 50 टैंकर वाली कई ट्रेनों से यहां पीने का पानी पहुंचाया गया था जिसके लिए लोग टूट पड़ते थे।

ये भी पढ़ें

image