scriptVideo: चाय के शौकीनों की बढ़ सकती है मुश्किल जानें क्यों? | Heavy rainfall has put tea gardens in WB under dwindling condition | Patrika News
विविध भारत

Video: चाय के शौकीनों की बढ़ सकती है मुश्किल जानें क्यों?

Heavy rainfall in West bengal
भारी बारिश से चाय बागानों को नुकसान
नदी के बहाव के चलते भूमि कटाव की समस्या

Aug 02, 2019 / 03:24 pm

धीरज शर्मा

Tea
नई दिल्ली। अगर आप चाय के शौकीन हैं तो आपके लिए ये खबर थोड़ी परेशानी बढ़ाने वाली हो सकती है। दरअसल देशभर में मानसून का असर दिखने लगा है। जाहिर पश्चिम बंगाल में भी मानसून ( India Monsoon ) की जोरदार दस्तक ने यहां जिंदगी बेहाल कर दी है, लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल चाय बागानों के लिए खड़ी कर दी है।
पश्चिम बंगाल में बारिश ( heavy rainfall ) ने बुरा असर डाला है। यहां लगातार बारिश के चलते चाय के बागानों ( tea gardens ) को जमकर नुकसान हो रहा है। लगातार बारिश ने पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) के तराई और डुआर्स क्षेत्रों में चाय बागानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। यही हाल रहा तो चाय की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
अधिकांश क्षेत्रों के चाय बागानों में बारिश की वजह से फसलों की भूमि खसकती जा रही है। ऐसे में पहाड़ी नदियों के पानी के बहाव के कारण भूमि के कटाव हो रहे हैं।

Home / Miscellenous India / Video: चाय के शौकीनों की बढ़ सकती है मुश्किल जानें क्यों?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो