24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ो पर बर्फबारी ने बिगाड़े हालात, शून्य से नीचे उतरा मौसम का तापमान

हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों कुफरी, मनाली और डलहौजी में और अधिक बर्फबारी हुई, जिसके कारण शुक्रवार को तापमान कई डिग्री नीचे चला गया।

2 min read
Google source verification
news

पहाड़ो पर बर्फबारी ने बिगाड़े हालात, तापमान जमाव बिंदु पर पहुंचा

नई दिल्ली। देश के पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों कुफरी, मनाली और डलहौजी में और अधिक बर्फबारी हुई, जिसके कारण शुक्रवार को तापमान कई डिग्री नीचे चला गया। वहीं, जम्मू और कश्मीर में भी ताजा बर्फबारी ने हालात असामान्य कर दिए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि यदि बर्फबारी जारी रही तो ऊपरी शिमला और चंबा जिले में राज्य-संचालित बसों की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, शिमला में हल्की बर्फबारी देखी गई, लेकिन कुफरी और नारकंडा जैसी जगहों पर मध्यम बर्फबारी हुई।

अधिकारी ने कहा कि लाहौल और स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार से मध्यम से भारी बर्फबारी हो रही है। लाहौल और स्पीति के मुख्यालय केलांग में 11 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। चंबा जिले के भरमौर में 60 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि जिले के सुरम्य पर्यटन स्थल डलहौजी में 45 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। मनाली का तापमान शून्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

शिमला का तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि केलांग का शून्य से 11 डिग्री कम, कल्पा का शून्य से 6 डिग्री कम और धर्मशाला में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां 31.6 मिलीमीटर बारिश हुई। शिमला, किन्नौर, मंडी और कुल्लू जिलों में लगातार हो रही बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है। मौसम विभाग के पूवार्नुमान में कहा गया है कि शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ हटने की संभावना है।

वहीं, कश्मीर घाटी में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दोपहर से मौसम में सुधार होने की बात कही है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "पिछले 24 घंटों में घाटी में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है और जम्मू संभाग में बारिश हुई है। उन्होंने कहा, "आज दोपहर से मौसम में सुधार होने की संभावना है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग