
Anil Deshmukh and Param Bir Singh
नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने का निर्णय लिया है। इस बारे में मीडिया से बातचीत में खुद अनिल देशमुख ने बताया है कि अब जो भी सच है वह सामने आएगा।
उन्होंने मीडिया को बताया है कि पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जो आरोप मुझ पर लगाए थे, मैंने उसकी जांच कराने की मांग की थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य शासन ने मुझ पर लगे आरोपों की जांच उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज के द्वारा करने का निर्णय लिया है। अब जो भी सच है वह सामने आएगा।
बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखने के बाद से महाराष्ट्र राजनीति में सियासी बवाल चरम पर है। बीजेपी चिट्ठी कांड के बाद से गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग पर अड़ी है। वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है कि परमबीर के आरोपों में दम नहीं हैं।
Updated on:
28 Mar 2021 01:01 pm
Published on:
28 Mar 2021 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
