
fgdfgfg
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी। बताया जा रहा है कि अभी कई लोग बिल्डिंग में आग के बीच फंसे हैं। फायर ब्रिगेड में आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है। मंडी प्रशासन ने आग लगने का कारण एलपीजी सिलेंडर बताया है।
मंडी के एडीएम में राजीव कुमार के अनुसार प्रथम दृष्टया यह घटना एलपीजी सिलेंडर के फटने से हुई है। यह हादसा मंडी के नेर चौक इलाके में मौजूद इमारत में हुई है। एडीएम ने बताया कि बिल्डिंग में आग लगने के बाद जिले के आलाधिकारियों को भी बचाव कार्य में लगाया गया है। इसके साथ ही घटनास्थल से सटी बिल्डिंगों में रह रहे लोगों को भी किसी सुरिक्षत स्थान पर जाने को कहा गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले मंडी जिले के ही ग्राम पंचायत भराडू के नौण गांव में आग लग गई थी। यह घटना शनिवार रात को घटी। हादसे में तीन गोशालाएं भी जलकर राख हो गई थी, जिसमें कई मवेशियों की जलकर मौत हो गई थी। जबकि कई गंभीर रूप से झुलसे गए थे। गांव में लगी आग का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Published on:
23 Jul 2018 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
