12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाहौल-स्पीति में लगातार जारी है Snowfall, न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

Highlights बर्फबारी के कारण जमीन से बर्फ की चादर करीब 8 इंच तक उठ गई है। ये बर्फबारी लाहौल-स्पीति जिले में केलांग के आस-पास की जगहों पर हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
snowfall in Lahaul and Spiti

लाहौल-स्पीति में लगातार बर्फबारी जारी है।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल-स्पीति में लगातार बर्फबारी जारी है। केलांग क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण जमीन से बर्फ की चादर करीब 8 इंच तक उठ गई है। ऊंचे पहाड़ी इलाके भी बर्फ से ढक चुके हैं। इससे केलांग जैसे हिल स्टेशन और ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगे हैं। यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। यह सीजन की पहली बर्फबारी (Snowfall) है जो शनिवार को शुरू हुई। ये बर्फबारी लाहौल-स्पीति जिले में केलांग के आस-पास की जगहों पर के जगहों पर हुई।

मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, शिमला और मनाली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और 13 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। वहीं शिमला के नजदीकी पर्यटन स्थल कुफरी में न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है। अधिकारियों के अनुसार लाहौल और स्पीति, चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते 24 घंटों में हल्की बर्फबारी हुई है। उन्होंने बताया कि 5 नवंबर तक मध्य और निचली पहाड़ी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा।