
एमएचए ने बंगाल के गृह सचिव और डीजी को भी लिखी चिट्ठी।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में दस दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा काफिले पर हमले को लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच तनातनी जारी है। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को तीन आईपीएस अधिकारियों को जल्द से जल्द राहत देने के लिए एक और चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी के जरिए एमएचए ने तीन IPS अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जल्द से जल्द दिल्ली भेजने को कहा है। इस बारे में एमएचए ने पश्चिम बंगाल के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी चिट्ठी लिखी है।
जेपी नड्डा के काफिले पर हमले का मामला
बता दें कि 10 दिसंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। डायमंड हार्बर जाते वक्त रास्ते में उनके काफिले पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने हमला बोला था। इस हमले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय घायल हो गए था। उसके बाद तीन आईपीएस अधिकारियों को गृह मंत्रालय ने दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर बुला लिया था। लेकिन ममता सरकार ने उन्हें दिल्ली भेजने से इनकार कर दिया। अब गृह मंत्रालय ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल सरकार को तीनों आईपीएस अधिकारियों को जल्द भेजने का निर्देश दिया है।
Updated on:
17 Dec 2020 02:54 pm
Published on:
17 Dec 2020 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
