हिंसा के बाद गृह मंत्रालय सख्त, दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस
- इस सूची में योगेंद्र यादव का नाम शामिल है।
- आरोपी किसान नेताओं का पासपोर्ट भी होगा जब्त।

नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हिंसा फैलाने के आरोपी किसान नेताओं के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय सख्त रुख अपना लिया है। फिलहाल गृह मंत्रालय ने आरोपी किसान नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस को लुकआउट नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि जिन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज है, उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाए। गृह मंत्रालय से मिले निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है।
Delhi Police issues Lookout Notice (LOC) against farmer leaders with the help of immigration: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 28, 2021
इसके साथ ही आरोपी किसान नेताओं का पासपोर्ट भी जब्त किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस सूची में योगेंद्र यादव और राकेश टिकैत का नाम भी शामिल है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने हिंसा मामले में 25 से ज्यादा एफआईआर दर्ज कर 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। एफआईआर में 37 किसान नेताओां के नाम हैं। इन किसान नेताओं को पुलिस ने तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के संबंध में सिमझौते को तोड़ने के लिए जिन नेताओं को नोटिस जारी किया है उनमें योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर एस राजेवाल सहित कम से कम 20 किसान नेता शामिल हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi