28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी लियोन जैसी बॉडी पाना चाहती थी हनीप्रीत, राम रहीम के साथ जाती थी जिम

हनीप्रीत की जिम ट्रेनर ने खुलासा किया है कि वो खुद को सनी लियोन की तरह बनाना चाहती थी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Sep 19, 2017

honeypreet

नई दिल्ली। बलात्कारी राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत उससे भी चार कदम आगे निकल गई है। राम रहीम गुफा में लड़कियों के बलात्कार का शौकीन था तो हनीप्रीत खुद को किसी सुपर मॉडल से कम नहीं समझती है। हनीप्रीत की जिम ट्रेनर ने खुलासा किया है कि वो खुद को सनी लियोन की तरह बनाना चाहती थी।


हनीप्रीत ने जीरो फिगर पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती थी। हनीप्रीत ने अपनी हेल्थ पर नजर रखने के लिए डाइटिशन को नियुक्त किया था, लेकिन वो खाती अपनी मर्जी से ही थी। राम रहीम ही उसके लिए डायट चार्ट बनाता था।
अपना वजन कम करने के लिए हनीप्रीत घंटो जिम में पसीना बहाया करती थी। अगर किसी वजह से वो सुबह जिम नहीं जा पाती तो देर रात जिम जाती थी।
सनी लियोन की तरह दिखने की चाहत रखने वाली हनीप्रीत सनी लियोनी के गानों पर जमकर डांस करती थी। और खुद को रिलैक्स करने के लिए एरोबिक्स का सहारा लिया करती थी।
राम रहीम ने डेरा के अंदर हनीप्रीत के लिए खास जिम बनवाया था। इस जिम में हनीप्रीत के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं थी। कभी कभार राम रहीम हनीप्रीत के साथ इस जिम में जाया करता था। जिस वक्त हनीप्रीत जिम में होती थी बाहर कई राम रहीम के सिक्योरिटी गार्ड तैनात होते थे

Story Loader