20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Social Distancing व मास्क लगाया है या नहीं इस पर चुपके से रखी जाएगी नजर, नई तकनीक से नहीं बच पाएंगे आप

Highlights - सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) पर हिदायत देने के बावजूद लोग इसके धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं -इसके लिए अब नया तरीका निकाला गया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) सर्विलांस के जरिए आप पर नजर रखी जाएगी -चुपके से दिखा जाएगा कौन सोशल डिस्टेंसिंग (Artificial Intelligence Technology) पालन कर रहा है और कौन नहीं, कौन मास्क पहना है और कौन नहीं

2 min read
Google source verification
Social Distancing व मास्क लगाया है या नहीं इस पर चुपके से रखी जाएगी नजर, नई तकनीक से नहीं बच पाएंगे आप

Social Distancing व मास्क लगाया है या नहीं इस पर चुपके से रखी जाएगी नजर, नई तकनीक से नहीं बच पाएंगे आप

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस ( coronavirus Outbreak ) से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 5611 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 140 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,06,750 हो गई है। इनमें से 61,149 सक्रिय हैं, 42,298 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,303 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार सख्त नजर आ रही है। सरकार हर रोज इसे लेकर जागरूक कर रही है साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को बार- बार कह रही है। बराबर सोशल डिस्टेंसिंग पर हिदायत देने के बावजूद लोग इसके धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। इसके लिए अब नया तरीका निकाला गया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) सर्विलांस के जरिए आप पर नजर रखी जाएगी। चुपके से दिखा जाएगा कौन सोशल डिस्टेंसिंग पालन कर रहा है और कौन नहीं, कौन मास्क पहना है और कौन नहीं। नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मेट्रो ट्रेन में भी होगा इस्तेमाल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विलांस का इस्तेमाल शुरू हो गया है। अभी आधिकारिक तौर पर तेलंगाना में तकनीक के आधार पर पता लगाया जा रहा है किन जगहों पर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और जरूरी दूरी बनाने को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं। आने वाले दिनों में देश के तमाम बड़े शहरों के साथ साथ मेट्रो ट्रेन में भी इसका इस्तेमाल शुरू हो जाएगा।

नजर रखनी हो आसान

आर्टिफिशियल इंटेलिंजेस तकनीक कोविड एनालिटिक्स तैयार करने वाली कंपनी वीहांत टेक्नोलॉजीज के सह संस्थापक और सीईओ कपिल बरडेजा ने एक हिंदी अखबार से बातचीत में बताया कि यह नई तकनीक, सॉफ्टवेयर आधारित है। इसे मौजूदा सीसीटीवी सेटअप में इंस्टॉल करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग पर नजर रखनी आसान हो जाएगी। उनके मुताबिक इस के ये तस्वीरों पर आधारित तकनीकी सॉल्यूशन है, काफी पुराने सीसीटीवी सेटअप में हार्डवेयर बदलाव की जरूरत भी पड़ सकती है।

मास्क न लगाने वालों की भी होगी पहचान

उनके मुताबिक तकनीक के जरिए सीसीटीवी से ही उस दायरे में खड़े लोगों के चेहरे पर मास्क के लगने और नहीं लगे होने की पहचान की जाएगी। न लगाने वालों पर उसी आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। इससे लोग ये न समझे कि कोई देख नहीं रहा है। इसके जरिए हर एक पर नजर रखी जाएगी। अभी तक की इसकी इस्तेमाल तेलंगाना पुलिस कर रही है। आगे बड़ा- बड़े शहरों में भी जल्द इसका इस्तेमाल देखा जाएगा। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए यह काफी बड़ी भूमिका निभाएगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग