11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी को बचाने के लिए पति भगीरथी नदी में कूदा, पत्नी की मौत, पति लापता

पति-पत्नी मेरठ से उत्तराखंड घूमने के लिए आए थे पति मूल उत्तराखंड के कोटद्वार का मूल निवासी था भगीरथी नदी के तेज बहाव में बह गए पति और पत्नी

2 min read
Google source verification
Bhagirathi River

पत्नी को बचाने के लिए पति भगीरथी नदी में कूदा, पत्नी की मौत, पति लापता

देवप्रयाग (उत्तराखंड) में भगीरथी नदी में पैर फिसलने से डूबती पत्नी को बचाने के लिए पति ने छलांग लगा दी। पुरजोर कोशिश के बावजूद वह अपनी पत्नी को न बचा पाया। नदी के तेज बहाव के चलते दोनों बह गए। उनके साथियों ने स्थानीय निवासियों की मदद से रेस्कयू टीम को संपर्क किया। टीम ने महिला का शव बरामद कर लिया है, जबकि पति लापता है।

पति-पत्नी नहाने के लिए नदी के तट पर पहुंचे

जानकारी के मुताबिक मेरठ से पति-पत्नी अपने दो मित्रों के साथ गुरुवार सुबह देवप्रयाग पहुंचे थे। राहुल (40) मूल निवासी कोटद्वार (पौडी़ गढ़वाल) और उसकी पत्नी दीपा (30) पत्नी के साथ नहाने के लिए पुराने पुल के समीप भागीरथी तट पर पहुंचे। इस दौरान साथ चल रहे ललित पुत्र राम किशन व अमित पुत्र हरिकृष्ण देवप्रयाग बस स्टेशन पर रुक गए। दस मिनट के अंतराल पर वे 250 मीटर आगे स्थित पुराने लाल पुल पर पहुंचे। वे पहुंचे ही थे कि उन्होंने देखा कि दीपा नदी में फिसल गई। इससे पहले कि वे दीपा की मदद करने के लिए जल्दी-जल्दी घटनास्थल तक पहुंचते, महिला का पति उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया।

भाजपा में नंबर 2 से केंद्र सरकार में नंबर 2 की तैयारी में अमित शाह!

मित्रों के साथ बाइक से पहुंचे थे देवप्रयाग

पुलिस को राहुल के साथियों ने बताया कि पति-पत्नी व उनके दोनों बच्चे बुधवार को मेरठ से ऋषिकेश के लिए निकले थे। इस बीच तय हुआ कि वे देवप्रयाग भी घूम लेंगे। दंपति ने अपने दस वर्षीय बेटे अथर्व व आठ वर्षीय बेटी अन्नया को गत रात्रि हरिद्वार में छोड़ दिया। इसके बाद वह ऋषिकेश पहुंच गए। गुरुवार सुबह चारों देवप्रयाग के लिए बाइक से निकल पड़े।

भाजपा का कांग्रेस मुक्त भारत का जुमला भी औंधे मुंह गिरा

रेस्क्यू टीम ने पत्नी का शव बरामद किया, राहुल का पता नहीं चला

घटना की सूचना मिलने पर देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम बुलाकर दंपती की तलाश शुरू करवाई गई। पत्नी का शव मिल गया। खबर लिखे जाने तक राहुल का कोई पता नहीं चल सका था। राहुुल की तलाश जारी है। थाना प्रभारी विनोद राणा ने बताया कि देवप्रयाग से 18 किमी आगे व्यासघाट के पास गंगा किनारे महिला का शव मिला। पति की तलाश जारी है।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग