
नामपल्ली कोर्ट ने बीजेपी विधायक की जमानत याचिका मंजूर की।
नई दिल्ली। हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजा सिंह को स्थानीय कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। एक विवादित बयान के मामले में बीजेपी विधायक राजा सिंह हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने ये सजा सुनाई है। लेकिन वो जेल जाने से बच गए। ऐसा इसलिए कि कोर्ट ने विधायक की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया।
नामपल्ली कोर्ट ने गोशामहाल के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को 5 साल पहले बीफ फेस्टिवल को लेकर दिए गए विवादित बयान मामले सजा सुनाई है। इस मामले की सुनवाई करते हुए हैदाराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने को राजा सिंह को एक साल के लिए जेल सी सजा का फैसला दिया।
सुर्खियों में रहते है राजा सिंह
बता दें कि बीजेपी विधायक राजा सिंह अपने विवादास्पद बयानों को लेकर मीडिया में हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। फेसबुक ने हिंसा और नफरत को बढ़ावा देने वाली सामग्री से जुड़ी अपनी नीतियों का उल्लंघन करने के मामले में बैन कर दिया था।
Updated on:
30 Jan 2021 08:15 am
Published on:
30 Jan 2021 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
