
डॉक्टरों की विशेष निगरानी में है रजनीकांत।
नई दिल्ली। दक्षिण भारत के सुपरस्टार 70 वर्षीय रजनीकांत को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रजनीकांत की तबीयत को लेकर अपोलो अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक रजनीकांत का कोरोना टेस्ट भी किया गया था। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
लेकिन शुक्रवार को उनके ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की विशेष टीम उनके ब्लड प्रेशर की खास निगरानी कर रही है। ब्लड प्रेशर सामान्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।
इससे पहले वह चेन्नई स्थित अपने फार्महाउस में सेल्फ आइसोलेट हो गए थे। हैदराबाद में उनकी फिल्म अन्नाथे की शूटिंग चल रही थी। क्रू के चार सदस्यों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग रोक दी थी।
बता दें कि रजनीकांत ने हाल ही में 31 दिसंबर को अपनी पार्टी के ऐलान की घोषणा की है। साथ ही तमिल राजनीति में सक्रिय होने और विधानसभा चुनाव लड़ने की भी घोषणा की थी।
Updated on:
25 Dec 2020 02:14 pm
Published on:
25 Dec 2020 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
