नई दिल्ली। पीएम मोदी के 500 और 1000 के नोट पर फैसले को ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा था लेकिन इससे आम आदमी भी काफी परेशान है। लोग घंटों बैंक और एटीम के सामने लाइन में लगे रह रहे हैं, लेकिन इनमे से कईयों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ रहा है। शादियों के इस सीजन में कैश की कमी को पूरा करने के लिए लोगों ने तिकड़म भिड़ाने शुरु कर दिए हैं। सरकार के फैसले और कैश को लेकर मचे हाहाकार के बाद कई लोगों ने ऐसे खाली एंवलॉप तैयार कराए हैं जिनमें रुपया नहीं केवल आश्वासन है।