11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के शगुन में देने के लिए नहीं हैं नोट, तो ये नायाब चीज है आपके लिए

सरकार के फैसले और कैश को लेकर मचे हाहाकार के बाद कई लोगों ने ऐसे खाली एंवलॉप तैयार कराए हैं जिनमें रुपया नहीं केवल आश्वासन है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

siddharth tripathi

Nov 14, 2016

IOU envelope

IOU envelope

नई दिल्ली। पीएम मोदी के 500 और 1000 के नोट पर फैसले को ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा था लेकिन इससे आम आदमी भी काफी परेशान है। लोग घंटों बैंक और एटीम के सामने लाइन में लगे रह रहे हैं, लेकिन इनमे से कईयों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ रहा है। शादियों के इस सीजन में कैश की कमी को पूरा करने के लिए लोगों ने तिकड़म भिड़ाने शुरु कर दिए हैं। सरकार के फैसले और कैश को लेकर मचे हाहाकार के बाद कई लोगों ने ऐसे खाली एंवलॉप तैयार कराए हैं जिनमें रुपया नहीं केवल आश्वासन है।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक 60 साल के सीनियर मार्केटिंग कंसल्टेंट प्रवीण नहाटा ने बताया कि मेरे परिवार को इस सीजन में दर्जन भर शादियां अटेंड करनी हैं। मैं उन सभी लोगों के लिए एक खाली लिफाफा तैयार कर रहा हूं। कैश को लेकर मारामारी थोड़ी कम होने पर मैं इन लोगों को इनका शगुन दे दूंगा।

वहीं कई जगहों पर लोग शगुन के पैसों को मेहमानों के सामने ही खोलकर पुराने नोटों को लौटाने का आग्रह भी करने लगे हैं और लोगों से अपील भी की जा रही है कि वे पुराने नोट शगुन के तौर पर न भेजें। वहीं पीएम मोदी ने लोगों से धैर्य की अपील की है और अपने फैसले को सही ठहराते हुए 50 दिन के समय की मांग की है। परेशानी के इस दौर में कई लोग एक दूसरे की मदद भी कर रहे हैं लेकिन अगर समस्या जल्दी ठीक नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ माहौल बनने में देर नहीं लगेगी।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग